Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

लालकुआं…महिला से आपत्तिजनक बातचीत का आरोपी पत्रकार आया सामने,बोला- कुछ लोग महिला का इस्तेमाल कर उसे फंसाना चाह रहे, इसमें एक पत्रकार भी शामिल

Spread the love

लालकुआं। एक महिला द्वारा फोन पर गलत नीयत से बात करने के आरोप का सामना कर रहा हल्दूचौड़ का पत्रकार अब महिला के आरोपों का जवाब देने के लिए खुद ही सामने आ गया है। पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अपना जवाब अपने परिचितों और मित्रों के लिए जारी किया है।


हम आपको स्मरण करा दें कि हल्द्वानी की एक महिला ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में रहने वाले एक पत्रकार पर कथित रूप से मोबाइल फोन पर अनर्गल बातें करने का आरोप लगाकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है लेकिन इसी बीच आरोपी पत्रकार भी सामने आ गया है।

पत्रकार उर्बा दत्त भट्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले वह सुराज संगठन के नैनीताल जिला अध्यक्ष ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया था। वहां उनकी मुलाकात पहले से ही एक व्यक्ति के साथ बैठी एक महिला से हुई। बातचीत में उन्होंने एक प्लाट खरीदने की मंशा जताई । इसके बाद राजेंद्र अधिकारी ने अपनी गाड़ी में मुझे बैठा कर प्लाट दिखाने के लिए कहा। अधिकारी ने महिला और उन्हें पीछे की सीट पर बैठने को कहा और इस दौरान महिला ने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। महिला ने बताया था कि वह भी प्रॉपर्टी का काम करती है।

भट्ट का कहना हैकि इसके बाद उन्होंने महिला को प्लॉट दिखाया और उसी दिन महिला का रात 11 बजे फोन आया, दो मिनट बातचीत करके उसने फोन काट दिया लेकिन इससे उनके घर में परेशानी खड़ी हो गई। परिवार ने रात रात को महिला के फोन आने पर आपत्ति जताई। इससे वे खुद तनाव में आ गए। सुबह फिर महिला का फोन आया, और इधर उधर की बातें करने लगी।

भटृ के अनुसार उन्होंने महिला से पूछा कि क्या वह शादीशुदा है। महिला ने न में जवाब दिया। इस पर उन्होंने अपने एक 45 वर्षीय मित्र की शादी का प्रस्ताव उसके सामने रखा। जिसमें महिला ने अपने आप शादी करने को इनकार किया और कहा कि कहीं कोई अच्छी लड़की मिलेगी तो मैं आपके मित्र के लिए बताऊंगी। सारी बात अच्छी तरह से करने के बाद फोन रखा गया।

एक दिन बाद शाम को महिला ने उन्हें फोन करके उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। वह कह रही थी कि भट्ट ने महिला का अपमान किया। उसने कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी। साथ ही संगठन के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी को भी अवगत कराने की बात कही। इसके तीन दिन बाद इस महिला ने उनके नाम की शिकायत हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में दी।

भट्ट ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में महिला को शै देने वाला उनका एक पुराना पत्रकार मित्र है। शनिवार को महिला के कुछ साथ लालकुआं आए थे और समझौते के लिए उन्हें बुला रहे थे। इन लोगों ने भीड़ एकत्रित कर ली थी इसलिए वे वहां नहीं गए। उनके कहना है कि अब यह लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत महिला का इस्तेमाल कर उनकी छवि धूमिल करना चाह रहे हैं। उनका कहना है कि पत्रकारिता, समाज सेवा व संगठन की गतिविधियों मेंशामिल रहने के कारण कुछ लोग उनसे चिढ़ते हैं।

About The Author

You may have missed