Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

लालकुआं पुलिस ने किया11.81ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love

Hm24x7news

रिपोटर-मनोज कांडपाल

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान को निरंतर कामयाबी मिल रही है जिसके चलते लालकुआं पुलिस ने भी आज 11.81 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्ता किया है

आपको बता दें कि नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लाल कुआं श्रीमती संगीता के पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 हरेंद्र सिंह नेगी थाना प्रभारी लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम म0उ0नि0 वन्दना चौहान मय पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल संख्या UK04AC-4167 स्पेलेण्डर को रोकने का प्रयास किया तो उक्त मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपी मयंक बिष्ट उर्फ मन्न पुत्र स्व0 भगवान बिष्ट निवास कार रोड इन्द्रानगर द्वितीय डौली रेन्ज बिन्दुखत्ता लालकुआँ जनपद नैनीताल के कब्जे से 11.81 ग्राम अवैध स्मैक को परिवहन करते हुए बिन्दुखत्ता चौकी की प्रस्तावित भूमि लालकुआं से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या – 289/2023 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को कब्जे पुलिस लेकर एम.वी.एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्रीमती वन्दना चौहान, कानि0 चन्द्रशेखर मन्होत्रा, कानि0 कमल बिष्ट तथा कानि0 आनन्द पुरी शामिल थे

About The Author

You may have missed