Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

चमोली में भारी भूस्खलन:चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर भूस्खलन से आठ मजदूर घायल हो गए। अलग-अलग हिस्सों 40-50 मजदूर काम कर रहे थे। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में 12 मजदूर थे।

Spread the love

चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर भूस्खलन से आठ मजदूर घायल हो गए। इनमें चार गंभीर घायल है।

चमोली में भारी भूस्खलन से अफरातफरी मच गई। यहां  हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में आठ मजदूर घायल हो गए। हालांकि यहां अलग-अलग हिस्सों 40-50 मजदूर काम कर रहे थे। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में 12 मजदूर थे।

शनिवार दोपहर टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट हेलंग में भूस्खलन हो गया है। जिससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए थे। इनमें से चार गंभीर घायल हैं। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू कर सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। 

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में आठ लोगों के घायल हुए हैं। चार लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है।

टीएचडीसी बैराज के पास पहाड़ी टूटने से दो मजदूर घायल

वहीं पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। जबकि एक गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया जा रहा है। इस साइट पर मजदूर काम पर लगे हुए थे। 

चमोली में भूस्खलन

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज गर्जन के साथ एक-दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो सात अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

चमोली

मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार से आगामी 24 घंटे बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें बारिश के मद्देनजर अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले में बाढ़ के खतरे की बात कही गई है। 

About The Author

You may have missed