हल्दूचौड़ गुमटी में “उत्तराखंड कार सर्विस सेंटर और प्रकाश पार्ट्स” का भव्य उद्घाटन; स्थानीय युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार
प्रकाशित: 26 सितंबर 2025
लालकुआं / हल्दूचौड़ — संवाददाता- मनोज कांडपाल
श्रेणी: स्थानीय समाचार, व्यापार, रोजगार
सार: हल्दूचौड़ गुमटी में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित उत्तराखंड कार सर्विस सेंटर और प्रकाश पार्ट्स यूनिट का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार और प्रत्यक्ष रोजगार का नया अवसर बनेगा।
हल्दूचौड़ गुमटी में उत्तराखंड कार सर्विस सेंटर और प्रकाश पार्ट्स का विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया और इसे क्षेत्र के आर्थिक विकास तथा युवाओं के रोजगार के लिए महत्वपूर्ण बताया।
प्रतिष्ठान के स्वामी विजय नयाल, चेतन बिष्ट और हेम जोशी ने उपस्थित लोगों को बताया कि यहाँ ग्राहकों को सर्विसिंग, रिपेयर, फुल-व्हीकल चेकअप और स्पेयर पार्ट्स जैसी सभी सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएँगी। साथ ही केंद्र स्थानीय युवाओं के लिए प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के माध्यम से स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगा।

“यह पहल स्थानीय स्तर पर रोजगार और तकनीकी विकास दोनों को बढ़ावा देगी। सरकार और समाज को मिलकर ऐसे उद्यमों को सहारा देना चाहिए।” — डॉ. मोहन सिंह बिष्ट
मुख्य बातें
- प्रत्यक्ष रोजगार: टेक्नीशियन, सर्विस एडवाइजर, गोदाम और बिक्री स्टाफ।
- अप्रत्यक्ष रोजगार: स्पेयर पार्ट्स सप्लाई, मोबाइलीटी सर्विस और स्थानीय सप्लायर्स के लिए नए अवसर।
उद्घाटन समारोह में कमल भंडारी (कनिष्ठ ब्लॉक विकासखंड अधिकारी, हल्दवानी), भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका, पूर्व विधायक नवीन चंद दुमका, समाजसेवी नंदन दुर्गपाल और लालकुआं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लौटनी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में नई अर्थव्यवस्था और उद्यमशीलता को बल मिलेगा।