Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

रंगदारी के बूते मोटा पैसा कमाने और सर्राफा व्यवसायी से हुई इस खुन्नस का बदला चुकाने मनोज ने कर डाला डरा देने वाला यह कारनामा…… देखें वीडियो

Spread the love

हल्द्वानी के सर्राफा व्यापारी के साथ गोलीकांड की घटना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस ने अनेकों राज्यों में टीमें भेजकर किया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दि0 02/11/2022 को श्री राजीव वर्मा पुत्र राम शरन निवासी हीरानगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल के ऊपर उनके घर के पास दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया गया इस घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर में अवगत कराया कि मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी के द्वारा पूर्व से रंगदारी मांगी जा रही थी एवं दि0 02/11/2022 को रात्रि में अपने घर के पास मनोज अधिकारी व उसके साथियों ने मेरे ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया व फिर से फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने लगा इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 न0 583/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वादी के साथ फायर होने के संबंध में तत्काल मौके पर पुलिस टीम कोतवाली हल्द्वानी एवं डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 क्राईम यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एस0पी0सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के द्वारा घटनास्थल का मौकामुआयना एवं निरीक्षण किया गया । श्री पंकज भट्ट,एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में फायरिंग करने की घटना का तत्काल अनावरण करने एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये ।

वादी के साथ फायर होने के संबंध में तत्काल मौके पर पुलिस टीम कोतवाली हल्द्वानी एवं डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 क्राईम यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एस0पी0सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के द्वारा घटनास्थल का मौकामुआयना एवं निरीक्षण किया गया । श्री पंकज भट्ट,एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में फायरिंग करने की घटना का तत्काल अनावरण करने एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये ।

उधमसिंहनगर, रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर संलिप्त हैं ।
3- दि0 02/11/2022 को सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग व फरार चल रहे अभियुक्तों को जनपद उधमसिंहनगर एवं जनपद नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरदीप सिंह, देवेंद्र सिंह को क्रमशः पुलभट्टा बरा व सितारगंज से गिऱफ्तार कर जेल भेजा गया ।
4- शेष फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा उधमसिंहनगर, हिमांचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, नेपाल तक पतारसी – सुरागरसी की गयी एवं मुखबिर मामूर किये गये।
5- फरार अभियुक्तगण पुलिस की गिरफ्त से आने से बचने के लिए एवं अपनी लोकेशन को छुपाने के लिए अलग- अलग स्थानों के हॉटस्पॉट्स लेकर एवं व्हटसएप कॉल, मैसेज के माध्यम से वादी को पुनः रंगदारी मांगने व अनजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज दि0 15/11/2022 को फरार चल रहे ईनामी मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को बेलबाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया है
पूछताछ –

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में सफाई दी कि राजीव वर्मा व पकंज वर्मा के साथ सोशल मीडिया में एक पोस्ट को लेकर हुए विवाद के बाद पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों द्वारा की गयी मारपीट से अपनी नौकरी जाने व उससे हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पैसे मांगने एवं धमकाने के लिए फायर किया गया था, परंतु पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि आरोपी अत्यंत शातिर किस्म का है, जो कि रंगदारी के बूते बदमाश बनना चाहता था, इसीलिए उसने गलत संगत में पड़कर इन घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें उसने जेल में बन्द रहने के दौरान गुरदीप व देवेन्द्र से हुई जान पहचान के साथियों की मदद ली ।
आपराधिक इतिहास –
1- FIR NO- 87/2021 धारा 506 भादवि – कोतवाली हल्द्वानी
2- FIR NO- 140/2021 धारा 452/506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
3- FIR NO- 365/2021 धारा 506/387 भदावि कोतवाली हल्द्वानी
4- FIR NO- 579/2022 धारा 195ए /506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

– FIR NO- 583/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
बरामदगी –
1- घटना में प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जिससे वादी को व्हटसएप के माध्यम से रंगदारी मांगी गयी है

नोट- इसके अतिरिक्त अभियोग में पूर्व में घटनास्थल पर वादी के ऊपर फायर किया गया बुलेट व अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की जा चुकी है।

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-5361121719018891&output=html&h=250&adk=404917388&adf=3535384621&pi=t.aa~a.2298186446~i.13~rp.4&w=330&fwrn=7&fwrnh=100&lmt=1668513283&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=7497618953&ad_type=text_image&format=330×250&url=https%3A%2F%2Fpahadvarta.com%2Fin-a-way-of-earning-a-big-penny-of-money-and-making-a-revenge-on-the-chunks-of-the-khunus-which-happened-to-be-done-by-the-businessman-of-sarrafa-this-feat%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=0&pra=3&rh=275&rw=330&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&dt=1668513282884&bpp=8&bdt=4264&idt=8&shv=r20221110&mjsv=m202211100101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D51660ace537401ef-22df3a6122d80006%3AT%3D1667835398%3ART%3D1667835398%3AS%3DALNI_Mbs_ujOXm47VIY9pTXSTuxloQOZfQ&gpic=UID%3D00000b773b41c787%3AT%3D1667835398%3ART%3D1668513281%3AS%3DALNI_MaeYwyKLBrPMKbeptcaxyl990mQxA&prev_fmts=0x0%2C330x250%2C330x250%2C330x250&nras=3&correlator=3849513138249&frm=20&pv=1&ga_vid=314966297.1667835397&ga_sid=1668513281&ga_hid=1701896000&ga_fc=1&ga_cid=1146739011.1668094163&u_tz=330&u_his=1&u_h=800&u_w=360&u_ah=800&u_aw=360&u_cd=24&u_sd=2&dmc=8&adx=15&ady=4475&biw=360&bih=602&scr_x=0&scr_y=325&eid=44759875%2C44759926%2C44759837%2C42531706%2C44770880%2C44774292%2C21065724&oid=2&pvsid=649391581492214&tmod=943864577&uas=0&nvt=1&eae=0&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C360%2C0%2C360%2C602%2C360%2C602&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&ifi=8&uci=a!8&btvi=4&fsb=1&xpc=qF1kdGyL2b&p=https%3A//pahadvarta.com&dtd=905

पुलिस टीम –
1- श्री हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- श्री नन्दन सिंह रावत – थानाध्यक्ष कालाढूंगी
3- श्री नीरज भाकुनी – थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
4- श्री राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
5- श्री महेन्द्र प्रसाद – व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी
6- श्री जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी मंगलपडाव हल्द्वानी
7- श्री संजीत राठौड़ – चौकी प्रभारी टीपीनगर हल्द्वानी
8- श्री प्रवीण कुमार – चौकी प्रभारी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी
9- कानि0 शेखर मल्होत्रा – थाना कालाढूंगी
10- कानि0 कुन्दन कठायत – एसओजी
11- कानि0 भानू प्रताप – एसओजी
12- कानि0 त्रिलोक रौतेला – एसओजी
13- कानि0 अनिल गिरी – एसओजी
14- कानि0 अशोक रावत -एसओजी
15- कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी
16- कानि0 चालक प्रदीप सिंह – कोतवाली हल्द्वानी
17- कानि0 परवेज अली – थाना बनभूलपुरा

18- कानि0 पंकज शाही – एसओजी

About The Author

You may have missed