Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में डीएम और कुमाऊं मंडल आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक

Spread the love

हल्द्वानी – वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में प्रस्तावित उत्तराखंड पंचायती वन नियमावली, 2022 एवम वन पंचायत से सम्बंधित विभिन्न मुददों के संबंध में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। बैठक में वन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में 2.5 लाख लोग वन पंचायतों से जुड़े है व उनकी आजीविका का मुख्य साधन हैं। वन तथा उसके निवासियों के लिए आवश्यक है कि वन पंचायत सुदृढ़ हो जिससे दोनों का अस्तित्व बना रहे। उन्होंने समस्त जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि 45 दिन के भीतर वन पंचायत की संख्या तथा क्षेत्रफल के आंकड़ों को सही किया जाए जिससे वन पंचायत निर्देशिका का ससमय प्रकाशन किया जा सके। उन्होंने कहा की वन पंचायतो के अभिलेखों को अद्यावधिक कर जिला भू अभिलेखगार मे जमा किया जा रहा है तथा वन पंचायतों के सीमा का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। इसके साथ ही मण्डलायुक्त को माह में दो बार समीक्षा बैठक करने को कहा जिससे प्रस्तावित उत्तराखंड वन पंचायत नियमावली 2022 ससमय जनता को समर्पित की जा सके।
बैठक में मण्डलायुक्त दीपक रावत ने बताया कि वन पंचायत पोर्टल के माध्यम से जनता को जागृत किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद नैनीताल में 2122, चंपावत में 584, पिथौरागढ़ में 1596, बागेश्वर में 824 व नैनीताल में 495 वन पंचायत है। इसके साथ ही कुमाऊँ में पंचायती वनों सुधार के लिए हितभागियो का क्षमता विकास, जहाँजहाँ छोटी वन पंचायतें एक ही राजस्व ग्राम तथा ग्राम पंचायत के अंदर है वहाँ पर स्थानीय जनता की सहमति से राजस्व विभाग द्वारा टुकड़ा मिलान का कार्य भी किया जा रहा है।

About The Author

You may have missed