Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी में सड़कों पर उतरे खनन कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार..

Spread the love

हल्द्वानी में गौला खनन संघर्ष समिति ने एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग को लेकर आज बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में खनन कारोबारी जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने धरना देकर विरोध जताया।

खनन कारोबारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, विधायक सुमित हृदयेश ने भी खनन कारोबारियों को अपना समर्थन दिया, खनन कारोबारियों की मांग है कि राज्य में समान रूप से एक रॉयल्टी होनी चाहिए, जिससे कि खनन कारोबार चल सके। खनन कारोबारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा, पिछले 3 महीने से एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर खनन स्वामी हड़ताल पर हैं, जिससे सरकार को रोजाना करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान रहा है। बावजूद इसके सरकार गंभीर नहीं है।

वाहन स्वामियों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द एक समान रॉयल्टी नही की तो वो लोग मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास का घेराव करेंगे। गौरतलब है कि गौला और नंधौर नदी में 10 हजार वाहन और 15 से 20 हजार मजदूर खनन का काम करते है। जिससे सरकार को भी करोड़ों रुपए का राजस्व मिलता है और बाजारों की अर्थव्यवस्था भी खनन कारोबार पर ही टिकी रहती है लेकिन पिछले 3 महीने से सैकड़ों लोग बेरोजगार हैं

About The Author

You may have missed