Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

नैनीताल :(दुखद)सेना के पैरा कमांडो की मौत परिजनों में कोहराम

Spread the love

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में रामनगर से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां आज सुबह स्कूल बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक (फौजी) गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह ग्राम करनपुर निवासी (23) वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा ग्राम कानियां बाइक से अपने घर जा रहा था, इसी बीच करनपुर इंटर कॉलेज के समीप एक स्कूल बस के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक पर टक्कर मार दी, जिसमें हिमांशु (फौजी) गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों द्वारा हिमांशु मेहरा को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है, कि हिमांशु मेहरा हिमाचल में पैरा कमांडो के पद पर तैनात था। और फौजी परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था। वहीं घटना के बाद फौजी के परिजनों में मातम मचा हुआ है।

इस मामले में कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिया है, तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सैन्य कर्मी के मामा राजेंद्र ने बताया कि मृतक पैरामिलिट्री में पैरा कमांडो के पद पर लेह लद्दाख में तैनात था और वह 29 नवंबर को छुट्टी पर घर आया था। मृतक का छोटा भाई सचिन भी सेना में है। और वर्तमान में कुल्लू में तैनात है।

About The Author

You may have missed