Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

मम्मी पापा सॉरी लिखकर बेटे ने कर लिया सुसाइड,मैं नहीं कर पाया आपका भरण-पोषण, ये है मामला,मैं नहीं कर पाया आपका भरण-पोषण

Spread the love

हल्द्वानी।यहां एक बेटे ने अपने मां-पिता की सेवा न कर पाने से आहत होने के बाद आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मम्मी-पापा, मैं आपका भरण-पोषण नहीं कर पाया। मुझे माफ कर देना।

मामला कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी का है। दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर निवासी अमन कोश्यारी (24) पुत्र त्रिलोक सिंह कोश्यारी यहां दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एक प्लाइंट में काम करता था। काठगोदाम के टैगोर कालोनी में किराए पर रहता था। बताया जाता है कि सोमवार को अमन काम पर नहीं पहुंचा। ज्यादा देर हुई तो सहकर्मी ने अमन को फोन किया। कई फोन करने के बाद भी जब अमन का फोन नहीं उठा तो एक सहकर्मी अमन के कमरे में पहुंचा और वहां का नजारा देख कर उसके होश फाख्ता हो गए।

अंदर का अमन का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में उसने इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी। कुछ ही देर में एसआई महेंद्र राज सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को नीचे उतारा और वहीं पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जिसमें अमन ने लिखा ‘मम्मी-पापा, मैं आपका भरण-पोषण नहीं कर पाया। मुझे माफ कर देना।’ जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed