Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर नैनीताल दुग्ध संघ के नौ दिवसीय भव्य कार्यक्रम शुरू

Spread the love

लालकुआं/हल्द्वानी। संवाददाता रिपोर्ट।

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, लालकुआं द्वारा 1 नवम्बर से 9 नवम्बर तक नौ दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है।

प्रमुख कार्यक्रम एवं तिथियाँ:

1 नवम्बर:

बेस अस्पताल व राजकीय महिला चिकित्सालय, हल्द्वानी में रोगियों को निःशुल्क आँचल दूध वितरण।

लालकुआं दुग्ध संघ प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्कूली बच्चों के लिए दुग्धशाला भ्रमण कार्यक्रम।

भव्य संगोष्ठी का आयोजन।

2 नवम्बर:

रामनगर व कालाढूंगी में महिला दुग्ध समितियों की विशेष गोष्ठियाँ।

मुख्य अतिथि: विधायक दीवान सिंह बिष्ट (रामनगर) एवं बंशीधर भगत (कालाढूंगी)।

3 नवम्बर:

जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ।

नए सदस्यों को जोड़ने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम।

4 नवम्बर:

दुहान कार्यक्रम का आयोजन।

दुग्ध उत्पादन व गुणवत्ता सुधार पर चर्चा।

5 नवम्बर:

जिलेभर में 20 पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन।

पशुओं का नि:शुल्क उपचार व टीकाकरण।

6 नवम्बर:

नैनीताल में 25 किलोमीटर लंबी साइकिल रेस का आयोजन।

मुख्य अतिथि: विधायक सरिता आर्या, प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगी।

7 नवम्बर:

विद्यालयों में उपभोक्ता जागरूकता रैली और निबंध प्रतियोगिता।

उद्देश्य: विद्यार्थियों में दुग्ध उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।

8 नवम्बर:

संघ मुख्यालय लालकुआं में “आँचल प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या”।

आँचल उत्पादों की प्रदर्शनी, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ व पुरस्कार वितरण समारोह।

9 नवम्बर:

राज्य स्थापना दिवस का मुख्य समारोह।

उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों, समितियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कहना:

“राज्य स्थापना की रजत जयंती को राज्यव्यापी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाले होंगे।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed