प्रथम बार इस महाविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी प्रत्याशी होंगे आमने-सामने-

महाविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी प्रत्याशी होंगे आमने-सामने-
जीवन पांडे-
शासन द्वारा उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की घोषणा होने के बाद जहां छात्रों में चुनाव के प्रति उत्साह है वहीं दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड में प्रथम बार एनएसयूआई और एबीवीपी आने से छात्र चुनावी माहौल गरमा गया है,

बताते चलें कि हल्दुचौड के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रत्याशियों के बीच जोर आजमाइश साफ नजर आ रही है, जहां एबीवीपी के प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए अनिल बेलवाल ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया तो वहीं एनएसयूआई के प्रत्याशी विजय सावंत ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के आसपास रैली निकाली,
प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया होने के बाद छात्रों ने हल्दुचौड बाजार व आसपास के क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाले वही इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया,
एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी विजय सामंत ने कहा कि वह कई वर्षों से महाविद्यालय में छात्रों की सभी समस्याओं से अवगत हैं तथा पूर्व में भी वह छात्र हितों के लिए तत्पर रहे हैं छात्रों का साथ मिलेगा और वह विजई होंगे,

वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल बेलवाल ने कहा कि वह महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं तथा पूर्व में भी उन्होंने छात्र-छात्राओं के हितों के लिए कई बार आवाज उठाई है तथा वह निश्चित ही विजई होंगे,
वही महाविद्यालय की चुनाव प्रभारी डॉ पूनम मियान ने जानकारी दी की महाविद्यालय में 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए 10 पदों पर चुनाव होने हैं इन पदों पर 15 नामांकन दाखिल किए गए हैं, महाविद्यालय की गठित चुनाव कमेटी द्वारा नामांकन की जांच की जाएगी, वहीं पुलिस व प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से मदद मिल रही है, वही महाविद्यालय मैनेजमेंट की तरफ से भी चुनाव हेतु चाक-चौबंद व्यवस्थाएं है,