Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

ड्यूटी छोड़कर प्रेमिका संग रंगरेलियां मनाते सिपाही को लोगों ने पकड़ा एसएसपी ने किया लाइन लाजिर

Spread the love

पुलिसकर्मीयो को आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है लेकिन बहुत से ऐसे पुलिसकर्मी होते हैं जो अपने काम में लापरवाही बरतते हैं। मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां लाजपतनगर में एक सिपाही प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया था। आरोपित सिपाही ड्यूटी छोड़कर प्रेमिका के साथ छुट्टी मना रहा था। इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे। सीओ की जांच के बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई भी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सोनकपुर थाने में तैनात एक सिपाही 26 अक्टूबर को कटघर के लाजपतनगर निवासी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आया था। सिपाही की अश्लील हरकतें देखकर स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी थी। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था।सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने की कार्रवाई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कटघर पुलिस ने सिपाही को थाने लाकर पूछताछ की थी। इस दौरान पता चला कि वह ड्यूटी छोड़कर आया था। बुधवार को एसएसपी जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को लाइनहाजिर करने के आदेश दिए।
सिपाही की हरकत चर्चा का विषय बना हुआ है।

About The Author

You may have missed