हल्दूचौड़ ब्रैकिंग:-बच्चीधर्मा की जनता ने किया विधायक मोहन सिंह बिष्ट जी का फूलों से माल्यार्पण व धन्यवाद
रिपोटर-मनोज काण्डपाल
Hm24x7news

एंकर- आज बच्चीधर्मा क्षेत्र की जनता ने अपने क्षेत्र के विधायक श्री मोहन सिंह बिष्ट जी का फूलों से माल्यार्पण कर स्वागत किया वह आभार जताया
श्री विधायक जी का कहना है कि यह सड़क करीब 20 ग्राम सभाओं को जोड़ने और बिंदुखत्ता की जनता के लिए बाईपास का काम करेगी इंडियन ऑयल डिपो से आने जाने वाले तेल के टैंक इसी रास्ते से होकर पर्वती क्षेत्र को गुजरेंगे गोला खनन से जुड़े वाहन इसी सड़क से होते हुए स्टोन क्रेशर को जाएंगे बरेली रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा ओर विधायक जी का कहना है कि 5.5 मीटर चौड़ाई में होगा सड़क का डामरीकरण यह सड़क तीन पानी बाईपास से होते हुए बबूर गुमटी तक बननी है जिसकी कुल लंबाई 14 किलोमीटर है कुल 27 करोड़ से होना है सड़क का सौंदर्य करण विगत कई वर्षों से आइटीबीपी से इंडियन ऑयल डिपो को जाने वाले रास्ते को लेकर कई वर्षों से लोगों को क्षेत्र के कई जनप्रति निधियां के चक्कर काटने पड़े थे लोगों को कई वर्षों से जर्जर हालत में बनी कच्ची सड़क का सामना करना पड़ रहा था और समय-समय पर कई तरह के हादसे देखने को मिले थे आज श्री विधायक जी द्वारा क्षेत्र की मार्ग को प्रशासन द्वारा स्वीकृत दिलाने को लेकर किए गए समय-समय पर प्रयास सफलता मिलने पर लोगों द्वारा आज विधायक जी को माल्यार्पण कर दी बधाइयां जिसका शिलान्यास विधायक के कर कमलों द्वारा किया गया धन्यवाद करने पहुंचे लोगों में महेश जोशी, हरीश ततरारी,हेम भट्ट,कमल जोशी,विनोद जोशी,धीरज जोशी,सुभाष पांडेय,व बोरा जी मौजूद रहे।