Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Uttarakhand Live: एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, मौसम खराब होने की वजह से हवाई दौरा रद्द

Spread the love

 प्रदेश में आपदा ने भारी तबाही मचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। वह प्रभावितों से भी मिलेंगे। प्राकृतिक आपदा से 5700 करोड़ से अधिक का नुकसान का आकलन किया गया। प्राकृतिक आपदा से एक अप्रैल, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक 79 व्यक्तियों की मौत हुई है, 115 लोग घायल हुए हैं, व 90 लापता हैं।

आपदा प्रभावित और आपदा वीर कार्यक्रम में मौजूद

करीब 22 आपदा प्रभावित और 57 आपदा वीर कार्यक्रम में मौजूद।

पीएम मोदी एयरपोर्ट पर कर रहे बैठक

अब प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में एसडीआरएफ एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ बैठक कर रहे हैं

मौसम खराब होने की वजह से हवाई दौरा रद्द

मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का हवाई दौरा रद्द कर दिया गया है।

देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस गए हैं। इसके बाद वह  एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वापस देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर वह आपदा वीरों और आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे

कुछ देर में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। यहां से वह आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पांच बजे वह वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट छावनी में तब्दील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब सवा चार बजे विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो एमआई 17 हेलिकॉप्टर से प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

About The Author

You may have missed