Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड बोर्ड: 500 में से 500 नंबर, 10th में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने किया टॉप

Spread the love

संपादक :-मनोज काण्डपाल

Hm24x7news

प्रियांशी रावत ने तो कमाल ही कर दिए, इस बेटी ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर 10वीं में टॉप किया है। प्रियांशी पिथौरागढ़ की हैं। शिवम मलेथा ने 500 में से 498 (99.60 प्रतिशत) अंक लेकर लड़कों में टॉप किया है।

पिथौरागढ़: उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट आउट हो गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने 97.66% के साथ परीक्षा में टॉप किया है।

Priyanshi Rawat of Gangolihat Tops 10th

हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। नैनीताल की कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक मिले है तो शिवम मलेथा ने हाईस्कूल में 500 में से 498 अंक अर्जित किये हैं।

UK Board Result 2024

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर परिणाम देखे जा सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में 89.14% बच्चे पास हुए हैं। प्रियांशी रावत ने तो कमाल ही कर दिए, इस बेटी ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर 10वीं में टॉप किया है। प्रियांशी पिथौरागढ़ की हैं। शिवम मलेथा ने 500 में से 498 (99.60 प्रतिशत) अंक लेकर लड़कों में टॉप किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के खोलिया ने 97.66% अंक (500 में से 488 अंक) प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक मिले तो लड़कों में अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% बच्चे पास हुए हैं।

About The Author

You may have missed