Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

एक और स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ , दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार: Uttarakhand News

Spread the love
  • पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम को मिली एक और बड़ी सफलता

Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता । पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक स्पा सेंटर में छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापार के अनैतिक कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने स्पा सेंटर से दो महिलाओं, बेंगलुरु निवासी दो व्यक्तियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है इस दौरान मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

प्राप्त समाचार के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित एक मॉल में संचालित हो रहे गोल्डन स्पा सेंटर में छापा मारा। सेंटर में मौजूद ग्राम रामेश्वरपुर लालपुर थाना किच्छा निवासी एक युवक संजू ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक कोई और है।

स्पा सेंटर में बने कमरों को चेक किया गया तो दो कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं मिलीं। रिसेप्शन काउंटर पर आगंतुक रजिस्टर चेक करने पर उनकी कोई एंट्री नहीं थी।

रिसेप्शन पर मौजूद युवक ने बताया कि दोनों महिलाओं को स्पा सेंटर के संचालक ने रखा है।

उन्हीं के कहने पर स्पा सेंटर में जो भी ग्राहक आते हैं उनके पास लड़कियों को भेजता है।
एसएचओ राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि स्पा सेंटर से पकड़े गए संजू, विजय बी और श्रीनिवासन निवासी बेंगलुरु (कर्नाटक) सहित दोनों महिलाओं के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

About The Author

You may have missed