Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

नौकुचियाताल में रामलीला का भव्य शुभारंभ

Spread the love

प्रथम नवरात्र पर धूमधाम से हुई शुरुआत, शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

रिपोर्टर :-गौरव जोशी

नौकुचियाताल


आदर्श रामलीला कमेटी नौकुचियाताल द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव का आगाज़ प्रथम नवरात्र के पावन अवसर पर बड़े ही भव्य और पारंपरिक अंदाज़ में हुआ। गणेश पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया गया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का वातावरण बन गया।

शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

रामलीला ग्राउंड से हरकी पैड़ी मंदिर तक निकली शोभायात्रा ने सभी का मन मोह लिया। रामभक्तों ने भजन-कीर्तन और नृत्य के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त की। वातावरण “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा।

संस्कृति और परंपरा की छटा

ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज ने शोभायात्रा को और भी जीवंत बना दिया। स्थानीय परिधानों में सजे भक्तों ने पहाड़ी संस्कृति का मनमोहक प्रदर्शन किया।

धार्मिक अनुष्ठान और तिलक समारोह

हरकी पैड़ी मंदिर पहुँचकर पंडित जी ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता का तिलक कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराया। आरती और भजनों की स्वर लहरियों ने श्रद्धालुओं को भक्ति-रस में डुबो दिया।

बच्चों और श्रद्धालुओं का उत्साह

पर्वतीय संस्कृति से ओतप्रोत इस आयोजन में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। श्रद्धालुओं ने भक्ति और मनोरंजन दोनों का भरपूर आनंद लिया।

कमेटी की सक्रिय मौजूदगी

कार्यक्रम में आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुंदन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष विनोद दुमका, सचिव गोपाल सिंह बिष्ट, उपसचिव नवल आर्य समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। उनके सहयोग और नेतृत्व से आयोजन को विशेष भव्यता मिली।

भक्तिमय वादियों में गूंजा जयघोष

सुरम्य नौकुचियाताल की वादियों में जब ढोल-बाजे और भजनों की धुन पर “जय श्रीराम” का जयघोष गूंजा तो वातावरण एक अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed