Ramnagar News: प्रशासन ने तीन रिजॉर्ट्स के अंदर बनी अवैध मजारों को किया ध्वस्त, लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

रामनगर में शनिवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने तीन रिजॉर्ट के अंदर बनी मजारों को धवस्त कर दिया।
रामनगर में शनिवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने तीन रिजॉर्ट के अंदर बनी मजारों को धवस्त कर दिया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया की शनिवार को कॉर्बेट व्यू रिजॉर्ट ढेला, अशोक टाइगर ट्रेल और एक ढिकुली रिजॉर्ट लापर्ल में बनी अवैध मजारों को गिरा दिया गया है। इस दौरान पुलिस फोर्स सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इन मजारों की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। कार्रवाई करते हुए इनको हटाया गया है।