Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड के लाल सेना में सूबेदार के०डी०जोशी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

Spread the love

उत्तराखंड के लिए एक बहुत बड़ी दुःख की खबर सामने आ रही है, आज प्रदेश के सेना में सूबेदार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।

चम्पावत: भोपाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें हमारे उत्तराखंड के एक वीर सपूत की मृत्यु हुई है और बस में सवार अन्य तीन लोगों ने भी मौके पर दम तोड़ दिया है।

Army Soldiers of Uttarakhand Died in A Road Accident

आज मध्यप्रदेश के भोपाल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें जनपद चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र के ग्राम डुंगरी (दिगालीचौड़) निवासी सूबेदार केडी जोशी शहीद हो गए। यहाँ पर सेना और ट्रक और बस की आपस में भिड़ंत हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है, इनमें से दो सेना के जवान भी थे और अन्य 10 घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना भोपाल-गुना हाईवे नंबर 46 पर पीलुखेड़ी के पास की है।

आर्मी के ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10:30 बजे NH-46 पर राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में ओसवाल फैक्ट्री के सामने आर्मी का ट्रक कमला बस ट्रेवल्स से टकरा गया, बताया जा रहा है कि टायर फटने से इंडियन आर्मी का ट्रक अनियंत्रित हो होकर बस से टकराया, इस हादसे में अभी तक कुल 5 लोगों की मौत हुई है। सूबेदार जोशी झांसी में तैनात थे और वे अग्निवीरों को ट्रेनिंग देने के लिए भोपाल जा रहे थे। शहीद सूबेदार जोशी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव डूंगरी लाया जा रहा है और उनका अंतिम संस्कार पंचेश्वर घाट में किया जाएगा। सूबेदार जोशी के निधन की सूचना से ​परिजनों के साथ ही क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है। सूबेदार केडी जोशी अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ झांसी में रहते थे और यहना पर वे ईएमई में तैनात थे।

About The Author

You may have missed