साल के प्रथम दिन सड़क दुर्घटनाओं में तीन परिवारों के चिराग बुझे, दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
रिपोर्टर- मनोज कांडपाल
Hm24x7news

लालकुआं
नया साल लाल कुआं के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा 31 दिसंबर की रात में हुई एक सड़क दुर्घटना में जहां दो युवा काल के ग्रास बन गए उनकी चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि वहीं दूसरी ओर 1 जनवरी की शाम को फिर गौला रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से हुई दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवक घायल हो गए दुर्घटना में अमित गिरी पुत्र सुरेश गिरी तथा अखिलेश पुत्र जगनमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए जहां अमित को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा अखिलेश गंभीर रूप से घायल आईसीयू में भर्ती है वही तीसरा युवक पिंटू पुत्र सुशील भी घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं तीनों युवक राजीव नगर बंगाली कॉलोनी के ही निवासी हैं।
एक ही दिन में सड़क दुर्घटनाओं में हुई तीन युवाओं की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है लोगों के दिलों में नव वर्ष का उत्साह ठंडा पड़ कर मातम की स्थिति बन गई है।