Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

कालाढूंगी व लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली  सड़को का  जल्द ही किया जाएगा डामरीकरण  ।

Spread the love

हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग को मार्च आखिर में पांच राज्य योजना के तहत छह किमी सड़क के लिए पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की 10 सड़कों पर जल्द ही डामरीकरण किया जाएगा। विभाग की ओर से इसके टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। चार अप्रैल को यह साइड पर उपलब्ध होंगे। लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि हल्द्वानी, कालाढूंगी व लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले नगर निगम क्षेत्र में पांच करोड़ से अधिक की सड़कों के टेंडर करा लिए गए हैं। अप्रैल से सड़कों पर हाटमिक्स और डामरीकरण का काम शुरू किया जाएगा।

इन प्रमुख सड़कों को मिली धनराशि
– ग्राम बेड़ा पोखरा में बची राम सुयाल, दयाकिशन सुयाल, पीतांबर व रामपुर रोड से किशन सिंह, मदन सिंह आदि के घरों को जाने वाले मार्ग का डामीकरण, लंबाई 525 मीटर

– चांदनी चौक घुड़दौड़ा में सुमित कालोनी व भगत जनरल स्टोर से पहले जगदंबा कालोनी की ओर के घरों को जाने वाली सड़क, लंबाई 700 मीटर।
– ग्राम बजवालपुर में खीमानंद सुयाल व मनोज कोठारी, भूप्पी आदि के घरों को जाने वाले मार्ग का डामरीकरण, लंबाई 775 मीटर।
– हरिपुर जमन सिंह में नवीन सिंह नेगी, चंदन सिंह व पारेश्वर नेगी आदि के घरों को जाने वाले मार्ग का डामीकरण, लंबाई 550 मीटर।
– चांदनी चौक भगीरथ में त्रिभुवन उपाध्याय, जमर सिंह शाह आदि, चांदनी चौक गरवाल में जमर सिंह परगाई आदि के घरों को जाने वाले मार्ग का डामीकरण, लंबाई 850 मीटर।

About The Author

You may have missed