Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड : उपभोक्ताओं को झटका…प्रदेश में 5.62 % महंगी हुई बिजली, नई दरें इसी महीने से प्रभावी

Spread the love

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है। बिजली की नई दरें इसी महीने से लागू कर दी जाएंगी।

उत्तराखंड में बिजली 5.62 प्रतिशत महंगी हुई है। एक अप्रैल से ही नई दरें लागू होंगी। वहीं प्रदेश के 4.64 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी।

बिजलीमहंगी घरेलू5.66%अघरेलू4.97%गर्वनमेंट पब्लिक यूटिलिटी5.02%प्राइवेट ट्यूबवेल7.82%एलटी इंडस्ट्री4.61%एचटी इंडस्ट्री5.91%मिक्स लोड5.37%रेलवे6.26%ईवी चार्जिंग स्टेशन9.29%

About The Author

You may have missed