Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित हुए समाजसेवी पीयूष जोशी

Spread the love

संपादक:-मनोज काण्डपाल

Hm24x7news


जयपुर शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को “स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2024” से वर्चुअल ऑनलाइन आयोजित समारोह के तहत सम्मानित किया गया , इस सम्मान समारोह के लिए देशभर से सैकड़ों की तादाद में प्रविष्ठियां ऑनलाइन प्राप्त हुई , जूरीज द्वारा उत्कृष्ट एवं बेहतरीन कार्य के आधार पर प्राप्त प्रविष्ठियों में से 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
जिसमे उत्तराखंड में युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ने व उत्तराखंड के युवाओं को स्वामी विवेकानंद की तरह जगाने का कार्य कर रहे पीयूष जोशी को “स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया गया ।
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन फाउंडर अंबालिका शास्त्री ने बताया की समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करना हमारे लिए खुशी की बात है । शक्ति फिल्म प्रोडक्शन पीयूष जोशी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को सराहने एवं सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति महसूस कर रहा है.
साथ ही वह इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं , अंबालिका शास्त्री ने बताया कि पीयूष द्वारा कोरोना काल में भी लगभग 10000 से अधिक परिवारों को राशन वितरण से लेकर उनके पास बनाने के साथ-साथ घरों तक पहुंचाने का कार्य किया इसके अलावा उत्तराखंड में पीयूष के संघर्ष के बूते ही आरटीआई आज ऑनलाइन हो चुकी है, साथ ही विभिन्न भ्रष्टाचार के मुद्दों पर आवाज उठाई है जिसके कारण कई बड़े भ्रष्टाचारी आज जेल की सलाखों के पीछे हैं व कई आज न्यायालय में केस लड़ रहे हैं।
जिससे भ्रष्टाचार के विरुद्ध व सुशासन लाने जो स्वामी विवेकानंद का ध्येय था उसे बहुत बल मिला है ।
अपनी सिविल सेवा की तैयारी के साथ आज पीयूष उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं वी भर्ती घोटालों के साथ युवाओं के विभिन्न मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहे हैं।
इसके साथ ही उनकी संस्था
‘माधवी फाउंडेशन’ द्वारा जल्द सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत भी की जानी है साथ ही विभिन्न योजनाओं पर भी वह कार्य कर रहे हैं ।
जिसका मूल्यांकन समय-समय पर उनके वह उनकी टीम द्वारा किया गया, जिसके बाद पियूष को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा यह गर्व का विषय है कि उत्तराखंड में ऐसा हीरा आज उभर रहा है जो समाज के लिए बहुत अच्छी सोच रखकर कार्य कर रहा है ।
अंबालिका शास्त्री ने यह भी बताया कि ऐसे लोगों को सम्मानित कर उन्हें एक अलग गर्भ की अनुभूति होती है व उन्होंने राज्य सरकार वह केंद्र सरकार से भी ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करने की गुहार लगाई है।

About The Author

You may have missed