Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती व क्षेत्रीय समस्यओ को लेकर कुमाऊं कमिश्नर  दीपक रावत से मिले समाजसेवियों व चैटरनेताओं ने की मुलाक़ात।हल्द्वानी ।

Spread the love
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपते समाजसेवी पीयूष जोशी

लंबे समय से डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार युवाओं की मांग चली आ रही थी कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती तत्काल निकाली जाए,मगर लोकसभा चुनाव हो जाने के कारण उक्त भर्ती लटकी रह गयी, जब डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार युवाओं को कहीं से आस नजर नहीं आई तो कुमाऊं दौरे पर आए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को युवाओं व डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन सौप मांग की थी की प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लगभग 22,000 पद सर्जित हैं जिसमें से लगभग 11,000 पद वर्तमान में खाली है, इन पदों को तत्काल भरा जाए क्योंकि आरटीई अधिनियम के तहत कुल सृजित पदों के केवल 10% पद ही खाली रह सकते हैं,
जबकि 2024 में प्राथमिक शिक्षकों की रिक्तियां का प्रतिशत बढ़कर 22% के करीब हो चुकी हैं, जो आरटीई अधिनियम का खुला उल्लंघन है वह इस पर तत्काल भर्ती निकाल उत्तराखंड में हजारों डीएलएड बेरोजगार युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए ।
उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर तत्काल कार्रवाई के आदेश किए थे।
जिसके बाद इस मांग के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय समस्याओं पर भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को उत्तराखंड बेरोजगार संघ की कोर टीम व टीम बॉबी पवार की कोर कमेटी के सदस्य पीयूष जोशी व वर्तमान में कुमाऊ विश्विद्यालय छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने ज्ञापन सौप तत्काल कार्यवाही की मांग की ।
इस दौरान मंडल आयुक्त दीपक रावत ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्राथमिक शिक्षको के कुमाऊं में जितने भी पद रिक्त होंगे इसकी पूरी सूचना वह तीन से चार दिनों में शासन को भेज देंगे ,साथ ही उन्होंने अन्य क्षेत्रीय समस्याओं पर भी आश्वास्त किया कि जल्द उनका भी निराकरण किया जाएगा।
इसके साथ-साथ छात्र-छात्राओं व अन्य क्षेत्रीय समस्याओं पर बात रखते हुए छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के साथ-साथ, भूमाफियाओं की सक्रियता सहित कई अन्य मुद्दों पर कुमाऊं आयुक्त से कार्यवाही की मांग की।
जिस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होते ही आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान समाजसेवी पीयूष जोशी छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा समाजसेवी विनीत कबडाल आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed