Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी: मासिक अपराध गोष्ठी में SSP ने दिए यह 12 बड़े निर्देश , चार पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Spread the love

Haldwani News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने हल्द्वानी मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए तथा इस दौरान कालाढूंगी थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत समेत चार पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

  • एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देश–

मीटिंग से पूर्व कर्मचारियों का सम्मलेन लिया गया। कर्मचारियों की समस्याओं को भली भांति सुना गया तथा निराकरण किया गया।

न्यायालय की कार्यवाहियों में शिथिलता न बरती जाए। लापरवाही करने वाले थानों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

ज्यादा से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत किए जाएं। मुकदमे पंजीकरण में लापरवाही करने वाले थानों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

गृहभेदन व चोरी के अपराधों में विशेष जोर देते हुए शत प्रतिशत बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी की जाय।

अवैध नशे में अंकुश लगाने के लिए थाने गंभीरता पूर्वक कार्य करें। अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करें। जुवारी और सट्टेबाजों की भी धरपकड़ की जाय।

चलानी कार्यवाही में तेजी लाई जाय, यातायात नियमों का पालन कराए जाने के लिए अपने स्तर से भी रणनीति बनाकर कार्ययोजना तैयार करें।

गैंगस्टर एक्ट में अपराधों एवम् अपराधियों की गतिविधियों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इनामी अपराधियों की भी टीमें गठित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

महिला संबंधी अपराधों के पंजीकरण और जांच में लापरवाही न बरती जाए, शतप्रतिशत पंजीकरण कर स्पष्ट विवेचना की जाय।

सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी करें, जनता से शालीनता से पेश आएं।

लंबित विवेचनाओं और जांचों का तत्काल निस्तारण करें। सीएम हेल्पलाइन व अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को भी समयानुसार निस्तारित करें।

थानों/कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए, स्वच्छ और सुंदर परिवेश को विकसित करें।

नाबालिक बच्चों की टीम बनाकर शत प्रतिशत बरामदगी की जाय । गुमशुदा बच्चों तथा महिलाओं के संबंध के गंभीरता लेकर नियमानुसार गुमशुदगी दर्ज करें। संबधित अपर पुलिस अधीक्षक साप्ताहिक रूप में इसकी समीक्षा करें।

उत्तराखंड पुलिस एप्प का अपने अपने थानो में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें, स्थानीय लोगों को विस्तृत जानकारी दें।

माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए कालाढूंगी थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत , कांस्टेबल चंद्रशेखर थाना कालाढूंगी, कांस्टेबल नरेश मेहरा मोबाइल एप्प, महिला कांस्टेबल रितु आर्या, वाचक कार्यालय को Best Employees of the month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, हीरा सिंह राणा संयुक्त निदेशक विधि, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed