Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्दूचौड़ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन, 100 से अधिक मरीजों का इलाज, दर्जनों मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित  किया गया   

Spread the love


हल्दूचौड़, 18 फरवरी 2025 : समाज के सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी के नेतृत्व में प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के सहयोग से हल्दूचौड़ में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हरिओम बैंक्वेट हॉल, GGIC दौलिया, हल्दूचौड़ में आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक मरीजों की नेत्र संबंधी जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। इसके अलावा, दर्जनों मरीजों को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनका उपचार प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर में उन्नत फेको तकनीक द्वारा किया जाएगा।

शिविर में प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुप्ता की टीम डॉ मुजीब अहमद, जीएनएम हेमा भारद्वाज,गौरव दत्त ने अपनी सेवाएँ दीं। उन्होंने आधुनिक मशीनों की सहायता से मरीजों की विस्तृत जांच की और मोतियाबिंद, नाखूना, रेटिना से जुड़ी बीमारियाँ और दृष्टि दोष जैसी समस्याओं का परीक्षण किया। विशेषज्ञों ने बताया कि फेको तकनीक से किया जाने वाला ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें न चीरा लगता है, न टांके की जरूरत होती है, जिससे मरीजों को जल्द से जल्द राहत मिलती है ।
माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने कहा कि यह शिविर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक बड़ी राहत है। उन्होंने कहा, “आँखें हमारे जीवन का सबसे अनमोल हिस्सा हैं, लेकिन सही समय पर उपचार न मिलने के कारण कई लोग दृष्टिहीनता का शिकार हो जाते हैं। माधवी फाउंडेशन का प्रयास है कि किसी भी जरूरतमंद को इलाज के अभाव में अपनी रोशनी न खोनी पड़े। इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा किए गए परीक्षण और ऑपरेशन से सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।”
माधवी फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज ने कहा कि यह शिविर उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हुआ है जो महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ थे। उन्होंने कहा, “हमारी संस्था का उद्देश्य हमेशा से समाज के हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना रहा है। यह निशुल्क नेत्र जांच शिविर इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। भविष्य में भी माधवी फाउंडेशन ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा, ताकि हर व्यक्ति को उचित इलाज मिल सके।”
शिविर में इलाज करवाने आए मरीजों ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि महंगे इलाज की वजह से नेत्र संबंधी बीमारियों को नजरअंदाज करने वाले कई लोगों को इस शिविर से बड़ी राहत मिली । कुछ मरीजों ने कहा कि वे वर्षों से आँखों की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन आर्थिक परेशानी के कारण इलाज नहीं करवा पा रहे थे। अब उन्हें मुफ्त ऑपरेशन का लाभ मिलने से एक नई उम्मीद जगी है ।
माधवी फाउंडेशन ने आम जनता से अपील की कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएँ और अपनी आँखों की जाँच अवश्य करवाएँ। साथ ही, जो मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित हुए हैं, वे दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि उनका उपचार सुचारु रूप से हो सके।
शिविर में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें माधवी फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष प्रिंस शर्मा, सह कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author

You may have missed