Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

तेंदुए का आतंक : पालिका कर्मी की बाइक तेंदुए से टकराई, हुआ घायल, पढ़े पूरी खबर…..

Spread the love

💐Hm24x7news💐

🙏रिपोर्टर- मनोज कांडपाल🙏

अब बल्दियाखान क्षेत्र में तेंदुए की दहशत होने लगी है। ड्यूटी से घर को जाता पालिका कर्मी की बाइक तेंदुए से टकराई और हुआ घायल। नैनीताल से घर को जाते समय नगर पालिका कर्मचारी की बाइक तेंदुए से टकरा गई और बाइक सवार सड़क में गिरकर चोटिल हो गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बीते महीने से लगातार गश्त की जा रही है। लेकिन टीम को तेंदुआ नजर नहीं आया है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने देर रात क्षेत्र में गश्त की। वहीं गुरुवार को वन विभाग की टीम की ओर से रास्ते की झाड़ियां साफ कर दी हैं।

पालिका कर्मचारी आरुखान निवासी कंचन कुमार चंद बुधवार की रात ड्यूटी से अपने घर की ओर जा रहा था। वह बल्दियाखान से अपनी बाइक पर आरुखान की ओर निकला ही था कि झाड़ी से निकलकर तेंदुआ उनकी बाइक के सामने आ गया। इस दौरान तेंदुए को सामने देख वह अनियंत्रित हो गया और तेंदुए से बाइक जा टकराई। इस दौरान कंचन बाइक समेत सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया और तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।

About The Author

You may have missed