Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

रोडवेज से हल्द्वानी आ रही युवती को बगल की सीट में बैठे युवक ने छेड़ा…….. 1090 में कॉल करने पर….. हुआ यह…….

Spread the love

हल्द्वानी। रोडवेज की बस द्वारा निवासी युवती को उधम सिंह नगर के गदरपुर से आते वक्त मनचले युवक ने छेड़ दिया, इतना ही नहीं एक युवक ने युवती से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे देख लेने की धमकी भी दी है, युवती द्वारा 1090 में कॉल कर जब रोडवेज की बस को टीपीनगर पुलिस चौकी के पास रुकवाया तो वह युवक उसे धमकाने लगा। और जाते जाते युवती को अपना नाम भी बता गया।
महिला ने रात को ही पुलिस थाने में पहुंच कर मामले की तहरीर सौंपी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरूकर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी एक युवती गदरपुर की एक बैंक शाखा में काम करती है।
कल शाम महिला बैंक कर्मी गदरपुर से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। बस बेलबाबा के पास पहुंची तो महिला कर्मी की सीट के पीछे बैठा एक युवक उसकी बगल की सीट पर आ बैठा। उसने महिला के पैरों को अपने पैरों से स्पर्श करना शुरू कर दिया।

महिला द्वारा विरोध दर्ज करने पर भी वह नहीं माना और उससे और सटकर बैठक गया। इसके बाद तो आरोपी महिला के शरीर को ही स्पर्श करने लगा। महिला ने चुपचाप 1090 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और टीपी नगर के पास बस को रकवाया। बस रुकवाने पर उक्त युवक अपना नाम ललित चन्द्र बताते हुये युवती को धमकाने लगा।
युवती ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर सौपतें हुए उसके खिलाफ कार्रवाही की मांग की। देर रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

About The Author

You may have missed