Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

छात्र नेता व युवा समाजसेवी पीयूष की मेहनत लाई रंग हल्दुचौड़ सीएचसी का हस्तांतरण हुआ पूर्ण।

Spread the love

हल्दूचौड़।जहाँ एक ओर केंद्र सरकार व राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने के दावे कर रही है वही दूसरी ओर लालकुआ में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है ।आलम यह है कि मोटहल्दु स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर लालकुआं स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभी में मरीजों की बढ़ती संख्या व इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण मरीजो को सही इलाज नहीं मिल पाता।

इसी को देखते हुए हल्दूचौड़ सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र की स्थापना 2014 में कई गयी थी ,परंतु 2022 भी खत्म होने को है अस्पताल का निर्माण तो पूर्ण था परंतु विभाग को कार्यदायी संस्था ब्रीडकुल से हस्तांतरित नही हो पा रहा था

जब इसकीं खबर हल्दूचौड़ निवासी छात्र नेता व समाजसेवी पीयूष जोशी को लगी तो उन्होंने एक पत्र राष्ट्रपति व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा ।जिसका क्रम दोनो ही पत्रों को सि०पि०ग्राम पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कर राष्ट्रपति सचिवालय व केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु सीएम हेल्पलाइन प्रकोष्ठ में भेज दीया गया।

जहां लगातार पत्राचार के बाद अब अंततः अस्पताल का हस्तांतरण 28 दिसम्बर को पूर्ण हो पाया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीयूष जोशी की 19 नवम्बर की शिकायत के क्रम में उन्हें पत्र लिखते हुए बताया कि विभाग द्वारा राष्ट्रपति सचिवालय व सीएम हेल्पलाइन से शिकायत व पत्राचार के बाद 26 नवम्बर को हस्तांतरण हेतु समिति बनाई गई थी व समिति द्वारा कार्यवाही करते हुए 28 दिसम्बर को हस्तांतरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।

यह विभाग की कुम्भकर्णी नींद को ही दर्शाता है जो राष्ट्रपति सचिवालय व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के दखल के बाद ही टूटी।बहरहाल हस्तांतरण पूर्ण होने से क्षेत्र में खुशी की लहर तो है पर अब अस्पताल का लोकार्पण शाशन स्तर पर लंबित है ।

,जिसमे क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट को भी अब तत्परता दिखाने की आवश्यकता है।इस संदर्भ में बात करते हुए पीयूष ने बताया कि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है अब जल्द एक शिष्टमंडल के साथ क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट से मिलने जाएंगे साथ ही अस्पताल के जल्द खुलने में यथोचित पत्राचार मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से भी करेंगे।

About The Author

You may have missed