हल्दूचौड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है
लोकेशन :- हल्दूचौड़
संपादक :- मनोज कांडपाल , 8958509383
हल्दूचौड़ :- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय और अंतिम चरण के तहत जनपद नैनीताल में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। नैनीताल जिले के लालकुआँ विधानसभा के हल्दूचौड़ के मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा। लालकुआँ के हल्दूचौड़ में सुबह से दोपहर तक बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी फिर दोपहर में धूप होने की वजह से मतदाता कम मात्रा में घरों से निकले फिर शाम होते होते हल्दूचौड़ के बूथों में भीड़ बढ़ने लगी वही लंबी-लंबी लाइनों में लगकर मतदाताओं ने मतदान किया।
युवा मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में भाग ले रहे हैं। निर्वाचन की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने को बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखाई दे रही है। वही हल्दूचौड़ में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।