Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

खरीदारी करने हल्द्वानी के मंगलपड़ाव बाजार गई महिला का महंगा एंड्राइड मोबाइल सरेआम लूट कर भागा युवक……….. मचा हड़कंप……….

Spread the love

मंगलपड़ाव हल्द्वानी क्षेत्र से महिला का एंड्राइड मोबाइल छीनकर फरार अभियुक्त को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रेस नोट
वादिनी श्रीमती ममता, पत्नी श्री लालता प्रसाद निवासी विष्णुपुरी गली नंबर 10 हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा थाना हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि वह मंगलपड़ाव बाजार क्षेत्र में किसी काम से गई हुई थी घर वापसी के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके हाथ से उसका एंड्राइड फोन छीनकर फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 392 आईपीसी (लूट) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
अभियोग की विवेचना कर रही महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक द्वारा घटना से संबंधित विभिन्न सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तथा उपरोक्त मोबाइल लूट की घटना में शामिल अभियुक्त भगवान राम पुत्र गिरधारी दास निवासी पुरेवा, जहानाबाद पीलीभीत उत्तर प्रदेश को आज लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि अभियुक्त इनामी अपराधी है जो इससे पूर्व भी कई घटनाएं कर चुका है तथा उसके विरुद्ध कई अन्य अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस टीम में

About The Author

You may have missed