Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्दूचौड़ में 8 जनवरी से आयोजित होनें जा रहे सात दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव 2024 कौतिक मेले को लेकर जबरदस्त उत्साह: मनोज काण्डपाल

Spread the love

रिपोटर-मनोज काण्डपाल

Hm24x7news

हल्दूचौड़/ हल्दूचौड़ में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होनें जा रहे सात दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव 2024 कौतिक मेले को लेकर जबरदस्त उत्साह है इस वर्ष के कौतिक मेले में लोकप्रिय नामी कलाकार यहाँ आयोजित होने जा रहे मेले में अपनी – अपनी प्रस्तुतियों से मचायेगें धमाल
यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने कहा कि हल्दूचौड़ का सात दिवसीय कौतिक मेला 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा है जो 14 जनवरी तक चलेगा उन्होंने बताया कि मेले को लेकर समूचे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है और यह मेला समूचे कुमाऊं में अपनी विशेष पहचान रखता है साथ ही श्री पाण्डे ने कहा उत्सव मेले लोक संस्कृति का प्रमुख अंग है।इनमें अपनी संस्कृति की झलक के दर्शन होते है।मेले ही एक ऐसा माध्यम है।जिनमें सामाजिकता व संस्कृति का एक साथ संगम देखनें को मिलता है।उन्होनें कहा मेले के आयोजनों से संस्कृति के दर्शन होनें के साथ ही पर्यटन एवं तीर्थाटनों को बढ़ावा मिलता है।तथा एक दूसरें के निकट आनें और आपसी सहयोग व सौहार्द की भावना बढ़ती है।तथा सांस्कृतिक आदान प्रदान होता है।

श्री पाण्डेय ने कहा मेले न केवल मनोरंजन के साधन हैं, अपितु ज्ञानवर्द्धन के साधन भी कहे जाते हैं। प्रत्येक मेले का इस देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा होना इस बात का प्रमाण हैं कि ये मेले किस प्रकार जन मानस में एक अपूर्व उल्लास, उमंग तथा मनोरंजन से मानव में उत्साह भरते है।यहां की संस्कृति यहाँ के मेलों में समाहित है। मेलों में ही यहाँ का सांस्कृतिक स्वरुप निखरता है। धर्म, संस्कृति और कला के व्यापक सामंजस्य के कारण हल्दूचौड़ के आंचल में मनाये जाने वाले इस उत्सव का स्वरुप बेहद मनभावन है।

उन्होनें कहा मेलो के माध्यम से संस्कृति का दर्शन होता है। जिनमें यहाँ के लोक जीवन, लोक नृत्य, गीत एवं परम्पराओं की भागीदारी सुनिश्चित होती है।उन्होंने बताया उत्तरायणी महोत्सव का कार्यक्रम हल्दूचौड़ में आठ जनवरी से 14 जनवरी तक रहेगा जो अपने आप में अनूठा व अदितीय होगा

उन्होनें बताया 10 जनवरी को कुमाऊ की प्रसिद्ध गायिका माया उपाध्याय, अमित गोस्वामी 11 जनवरी को प्रसिद्ध गायक जीतेन्द्र तोमक्याल, कविता जोशी, तारा पथनी
12 जनवरी को कुमांऊँनी प्रसिद्ध स्वर कोकिला आशा नेगी, रमेश जगरिया
13 जनवरी को गायिका हेमा ध्यानी, राकेश जोशी एवं हरेन्द्र सिंह कठायत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें

इसके अलावा प्रतिदिन के कार्यक्रम में नेपाल का प्रख्यात छोलिया (महेश एंड पार्टी), सांस्कृतिक एवं सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल विनोद कुमार एंड पार्टी (कुमाऊँ सांस्कृतिक कला उत्थान समिति खुर्पाताल की प्रस्तुति विनोद कुमार के नेतृत्व में रहेगी जो अपनें आप में अद्वितीय होगी

About The Author

You may have missed