Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

ढाबे में गैस सिलिंडर फटने से मची अफरा-तफरी, कर्मी के बीड़ी जलाने से हुआ हादसा, चार घायल

Spread the love

हरिद्वार-ढाबा के कर्मचारी ढाबे के पीछे ही अपने कमरे में सो रहे थे। पास में कुछ गैस सिलिंडर भी रखे हुए थे। इसी बीच गैस सिलिंडर लीक हो गया। ढाबा कर्मियों में से किसी ने बीड़ी जलाई और एक सिलिंडर ने आग पकड़ ली। सिलिंडर फटते ही यहां अफरा-तफरी मच गई।

हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ढाबे के पीछे कमरे में गैस सिलिंडर लीक होने के बाद आग लगने से सिलिंडर फट गया। जिससे चार ढाबा कर्मचारी घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

घटना मंगलवार की मध्यरात्रि की है। गैस प्लांट चौकी से आगे बैरियर नंबर छह के पास, निकट प्रमिला गेस्ट हाउस गढ़वाली ढाबा के कर्मचारी ढाबे के पीछे ही अपने कमरे में सो रहे थे। पास में कुछ गैस सिलिंडर भी रखे हुए थे। इसी बीच गैस सिलिंडर लीक हो गया।

ढाबा कर्मियों में से किसी ने बीड़ी जलाई, जिससे एक सिलिंडर ने आग पकड़ ली। सिलिंडर फटने से चार लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि सिलिंडर फटने से चार ढाबा कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनकी हालत ठीक है।

About The Author

You may have missed