अल्मोड़ा के मरचूला में गोली लगने से बाघ की मौत, वन अफसरों ने दिए जांच के आदेश

अल्मोड़ा। सल्ट ब्लॉक के मरचूला में संदिग्ध हालात में घायल बाघ की मौत हो गई है। रेस्क्यू सेंटर रामनगर में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघ की मौत गोली लगने के कारण बताई जा रही है। मरचूला क्षेत्र का आधी रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बाघ बाजार क्षेत्र में घुस आया है। उसे गोली मारने की बात कही जा रही है। इस दौरान दो फायरिंग भी होती सुनाई दे रही है।
इस मामले में निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व ने इसका खुलासा करने के लिए जांच बैठा दी है। डीएफओ कालागढ़ से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। साथ ही रोज की तरह बाजार क्षेत्र से गुजरने वाले बाघ पर फायरिंग वन कर्मियों ने की या क्षेत्रवासियों ने, इस पर भी जांच तेज कर दी गई है।
लोगों का कहना है कि मंदाल रेंज के वन कर्मचारियों ने बाघ पर गोलियां चलाई। माना जा रहा है कि वायरल हुए फुटेज में दूसरी गोली उसकी दायी जांघ पर लगी।
कार्बेट टाइगर रिजर्व सल्ट ब्लाक के जमरिया में बीती आठ नवंबर को सांकर निवासी कमला देवी पर बाघ ने हमला कर दिया था। उसे गंभीर हालत में पहले रामनगर फिर काशीपुर रेफर कर दिया गया था। महिला अब स्वस्थ है। इधर सांकर से कालागढ़ वन प्रभाग के मंदाल रेंज स्थित जमरिया तक वन विभाग बाघ को कैद करने की कवायद में जुटा पड़ा है।