लालकुआं में यूपी रोडवेज बस कार से टकराई, यात्रियों का हंगामा

हल्द्वानी से बरेली जा रही यूपी परिवहन निगम की बस लालकुआं कोतवाली चौराहे पर ओवरटेक करने के चक्कर में कार से टकरा गई। इसके बाद बस में सवार यात्रियों ने किराया वापसी को लेकर जमकर हंगामा कर दिया। हादसे में कार चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद हल्द्वानी से करीब 50 यात्रियों को लेकर बरेली जा रही यूपी रोडवेज की बस लालकुआं कोतवाली चौराहे पर ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा गई। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चला रहे बिंदुखत्ता निवासी व्यवसाई लक्की जोशी मामूली रूप से घायल हो गए। इसके बाद व्यवसाई और रोडवेज चालक-परिचालक आपस में भिड़ गए। इस पर बस में सवार यात्रियों ने किराया वापसी को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने यात्रियों, बस और कार स्वामी को कोतवाली बुलाया। जहां परिचालक से यात्रियों का किराया वापस कराया गया। इसके बाद बरेली से पहुंचे परिवहन निगम के अधिकारी और बिंदुखत्ता निवासी व्यवसाई लक्की जोशी के बीच वार्ता हुई। बाद में दोनों पक्षों के बीच देर शाम समझौता हो गया।