Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखण्डपरिवार गया था रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश….. घर में रुकी युवती हुई रहस्यमय ढंग से लापता…… आशंकित परिवार ने कराई गुमशुदगी दर्ज……लालकुआं पुलिस ने की यह कार्रवाई….

Spread the love

लालकुआं कोतवाली में दर्ज कराई गई गुमशुदगी में लापता युवती करिश्मा की मां गीता शर्मा द्वारा कहा गया है कि सुबह 7 बजे वाली ट्रेन से मैं रिश्तेदारी में मौत हो जाने पर रिछा गई थी, घर पर मेरी पुत्री करिश्मा थी। जो समय दिन के लगभग 10:30 बजे किसी को कुछ बताये बगैर घर से निकल गई थी। मेरी बड़ी पुत्री पिंकी शर्मा जो शादीशुदा है व पड़ोस में ही रहती है वो 10:30 बजे मेरी पुत्री को देखने आई थी, उसके बाद पिंकी दुकान चली गयी थी। उसके बाद से करिश्मा का कुछ पता नहीं कि वो कहां गयी है। मैं शाम को रिछा से लौट कर जब घर आयी तब पता चला कि करिश्मा घर से चली गयी है। उसी समय से मैं अपनी पुत्री करिश्मा को हर उस जगह ढूंढ खोज रही हूं जहां जहां उसके मिलने की संभावना है, अपने रिश्तेदारों को भी फोन से पता कर चुकी हूं लेकिन अभी तक करिश्मा का कहीं कुछ पता नहीं पाया हैं। जिसके कारण पता नहीं चल पा रहा है कि वो कहां है। पुत्री के इस तरह चले जाने से मैं व मेरा परिवार बहुत परेशान, चिन्तित है कि कहीं उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाये। ढूंढते खोजते थकहार कर अब बड़ी उम्मीद के साथ अपनी पुत्री करिश्मा की गुमशुदगी दर्ज करवाने थाना लालकुआं पहुंची हूं।
नाम-करिश्मा,पिता का नाम – विश्वनाथ शर्मा,
निवासी- पश्चिमी राजीव नगर, 2 कि०मी०, बलिया कालोनी, बिन्दुखत्ता, पोस्ट व थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल, उत्तराखण्ड, उम्र-18½ वर्ष, कद-लगभग 5 फुट, रंग- सांवला, पहनावा – मेहरून रंग का फूलदार सलवार सूट, सफेद रंग का दुपट्टा, पैरो में नीले रंग की हवाई चप्पल, घुंघराले छोटे बाल, आँख, कान, नाक औसत, शारीरिक रूप से कुछ मोटी है।
अतः महोदय से निवेदन है कि मेरी पुत्री करिश्मा की गुमशुदगी दर्ज कर उसको ढूंढने खोजने की कृपा करें, ताकि मेरी बेटी सही सलामत मिल जाये मैं व मेरा परिवार चिंता व तनावमुक्त हो सके। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवती की तलाश प्रारंभ कर दी है।

गीता शर्मा

पत्नी विश्वनाथ शर्मा,

निo-पश्चिमी राजीव नगर, 2 कि०मी०, बलिया कालोनी

About The Author

You may have missed