Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड-(अभी अभी) पहाड़ के इस इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर, SDRF और पुलिस दौड़ पड़ी घटना स्थल की तरफ

Spread the love

बागेश्वर-जनपद बागेश्वर में खाई में गिरा वाहन, SDRF ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन

आज दिनाँक 08 दिसम्बर 2022 को जनपद नियंत्रण कक्ष बागेश्वर से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई की रमाडी नामक स्थान के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल HC टीका सिंह कार्की के नेतृत्व में घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि वाहन वैगनआर कार(UA 04 E 4727) है ,जो लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरी है। वाहन में 6 व्यक्ति सवार थे। जिनमे से एक महिला व बच्ची को स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेज दिया गया था। एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई से 01 पुरुष व 03 महिलाओं के शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों का विवरण:-

1) दरपान सिंह S/O दान सिंह – उम्र 60 वर्ष ,ग्राम बिन्दुखत्ता

2) लाली देवी w/0 खुशाल सिंह उम्र – 55 वर्ष , ग्राम – चेटानगड

3) गोपुनी देवी w/O गोपाल सिंह उम्र- 62 वर्ष , ग्राम – चेटानगढ़

4) आनुली देवी w/O पान सिंह उम्र 50वर्ष, ग्राम- भनार

घायलों का विवरण:-

(5) ज्योति Dlo गंगा सिंह उम्र – 4 वर्ष (घायल) ग्राम – चेटानगढ़

(6) पुष्पा देवी w/o बलवत सिंह उम्र 32 वर्ष (घायल) ग्राम – चेटानगढ़

उत्तराखंड के बागेश्वर से दुखद खबर सामने आ रही है सूत्रों के मुताबिक एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें शुरुआती तौर पर 4 लोगों की मौत की अपुष्ट सूचना आ रही है जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कपकोट के रमाडी में सड़क हादसे में चार लोगों के मौत की सूचना है। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।कपकोट के दूरस्थ बिचला दानपुर के कनौली रमाडी सड़क पर आज शाम एक कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में छह लोग सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हुई है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस गई है। जांच के बाद मृतकों की पुष्टि की जाएगी।

वही कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने हादसे में दुख जताते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि….

मेरे क्षेत्र कपकोट के शामा जिला पंचायत क्षेत्र से रमाड़ी-कनौली मोटर मार्ग में रमाड़ी के पास एक अल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। जिसमें चार लोगों की मृत्यु व दो लोग घायल हुए हैं। जिसमें पुष्पा देवी जी और ढाई वर्ष की ज्योति का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में चल रहा है।
जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं प्रसाशन से अतिशीघ्र कार्यवाही के लिए बात हुई है।

ईश्वर से इस दुर्घटना में हुए घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने व सभी मृतकों के आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूॅ।🙏🏻🙏🏻

About The Author

You may have missed