Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंडः दिल्ली से आया प्रेमी, फिल्मी स्टाइल में पिटने के बाद प्रेमिका को ले गया साथ…

Spread the love

आजतक आपने कई प्रेमी-प्रेमिकाओं की खबरें पढ़ी होगी। लेकिन उत्ताराखंड के पौड़ी गढ़वाल की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। जिसके बाद फिल्मी स्टाइल में बाइक पर सवार होकर दिल्ली निवासी प्रेमी अपने दोस्त के संगा प्रेमिका को लेने के लिए उसके गांव पहुंचा। ऐसे में प्रेमिका भी अपने प्रेमी के साथ जाने को पूरी तरह तैयार थी। लेकिन इसकी भनक गांव वालों को लग गई। इसके बाद शुरू हुई असली फिल्मी कहानी पढ़िये आगे…

गांव वालों को खबर मिली कि प्रेमी-प्रेमिका और दोस्त गांव से निकलते वाले है। ऐसे में ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पीट दिया। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। युवती के माता-पिता ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इस दौरान युवती ने खुद को बालिग बताकर पुलिस को अपने अधिकार गिना दिए। ऐसे मंे पुलिस ने भी अपने पांव पीछे खींच लिए। प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई। पढ़िये आगे

पूरा मामला मामला पौड़ी जिले के वीरोंखाल विकासखंड का है। जहां प्रेम-प्रसंग के चलते दिल्ली से एक युवक अपने दोस्त के साथ अपने प्रेमिका को लेने एक गांव में पहुंचा। शक के आधार पर ग्रामीणों ने युवकों को घेर लिया। तभी एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी, जबकि दूसरा पहाड़ी की तरफ चढ़ गया। जब ग्रामीणों ने उसका पीछा किया तो उसने नयार नदी में कूद मार दी। ग्रामीण भी उसके पीछे नदी में उतर गए और उसे दबोच लिया। इसके बाद सूचना पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को वीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र में ले गई। उपचार के बाद दोनों से पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों दिल्ली रहते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रहने वाले एक युवक और उक्त युवती दिल्ली में एक ही कंपनी में कार्य करते थे, जहां दोनों में प्यार हुआ व शादी करने का निर्णय लिया। पढ़िये आगे…

इधर युवती घर पहुंची तो उसकी शादी परिवार वालों ने दूसरी जगह तय कर दी। युवक को इस बात की खबर लगी तो वह अपने दोस्त के साथ दिल्ली से युवती के गांव आ गया। पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो युवती का कहना था कि वह बालिग है व युवक से शादी करना चाहती है। पुलिस ने दोनों की लिखित रजामंदी पर युवती को युवक के साथ भेज दिया।

About The Author

You may have missed