उत्तराखंड : बेकाबू ट्रक ने दुकानदार समेत कई बाइक सवारों को कुचला

देहरादून चंद्रबनी पटेल नगर में बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे कई मोटरसाइकिल सवारों को कुचला सड़क के किनारे दुकानदार भी आया चपेट में बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक हो गए थे फेल सुबह लगभग 11:30 बजे की घटना
अभी भी ट्रक के नीचे दो मोटरसाइकिल सवार फंसे हुए हैं मौके पर पुलिस कर रही रेस्क्यू..
उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। देहरादून के चंद्रमणि चौक पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां थाना पटेल नगर क्षेत्र में ट्रक ने कई लोगों को कुचला दिया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंद्रमणि चौक पर एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला दिया है। बताया जा रहा है कि कई लोग ट्रक के नीचे दब गए हैं। रिपोर्टस की माने तो सूचना देने के काफी देर बाद अब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है।