Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Uttrakhand Big Breaking News पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार नैनीताल पुलिस की कार्यवाही, पत्रकार दीपक व उसके साथी के साथ मारपीट करने वाले गिरफ्तार

Spread the love

मुखानी, नैनीताल…दिनांक 12/11/25 को वादी पत्रकार दीपक चंद अधिकारी पुत्र हीरा बल्लभ अधिकारी निवासी हिम्मतपुर तल्ला वार्ड नंबर 41 मुखानी हल्द्वानी उपस्थित थाना आकर तहरीर दी गई कि वादी व उसके साथी के साथ ऊंचापुल चौराहे के पास अजीत चौहान व अनिल चौहान द्वारा मारपीट व गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पर मुकदमा एफ.आई.आर न0 244/25 धारा 109/115/118(2)/351(3)/352 बी.एन.एस बनाम अजीत चौहान व अनिल चौहान पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 नरेंद्र कुमार के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन तथा एसपी सिटी मनोज कत्याल एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में

उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार द्वारा मय टीम घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगणों *1- अनिल चौहान पुत्र स्वर्गीय फूलचंद निवासी आदर्श नगर खाटू श्याम मंदिर मुखानी जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष 2- अजीत चौहान पुत्र स्वर्गीय फूलचंद चौहान निवासी आदर्श नगर खाटू श्याम मंदिर मुखानी उम्र 30 वर्ष को मय घटना मे प्रयुक्त स्टील रॉड के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां अभियुक्त को 14 दिवस के न्यायिक रियासत पर भेजा गया।

गिरफ्तारी*

*1.* अनिल चौहान पुत्र स्वर्गीय फूलचंद चौहान निवासी आदर्श नगर खाटू श्याम मंदिर मुखानी जनपद नैनीताल।

*2.* अजीत चौहान पुत्र स्वर्गीय फूलचंद चौहान निवासी आदर्श नगर खाटू श्याम मंदिर जनपद नैनीताल।

*पुलिस टीम-*

1- उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार

2- उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र

3- कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा

4- कांस्टेबल पूरन सिंह

*बरामद माल*

*अभियुक्तगणों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया स्टील रॉड*

नोट:–एसएसपी नैनीताल का विशेष संदेश– जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी गतिविधि करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed