गुमटी इंडियन ऑयल के पास सब्जी से भरा विक्रम पलटा वीडियो देखें
संपादक-मनोज कांडपाल
Hm24x7news

आज सुबह गुमटी इंडियन ऑयल डिपो के पास एक सब्जी से भरा विक्रम पिकअप द्वारा ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर बरेली रोड पर चल रहे रोड चौड़ीकरण को लेकर बनाए गए गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दो लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई दोनों ही शख्स लाल कुआं के रहने वाले हैं जिसमें से एक का नाम आलीम मुहम्मद बताया गया और एक उसका अन्य साथी भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है दोनों घायलों को उपचार के लिए निकट के लाल कुआं अस्पताल में भिजवा दिया गया मौके पर हल्दूचौड़ की पुलिस भी पहुंच चुकी थी राहगीरों द्वारा रोड के किनारे पलटी विक्रम को सिद्ध किया गया और उसमें भरी हुई सब्जी को निकाल कर एक किनारे रखा गया मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक की स्थिति ठीक है बताई जा रही है


