Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को लेकर तहसील के बाहर सड़क पर क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत का पुतला किया दहन ,,

Spread the love

क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ने सुरपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की पेयजल समस्याओं को लेकर तहसील के बाहर सड़क पर क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत का पुतला दहन किया इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी ग्रामीणों का कहना था कि 15 वर्षों से पानी की लाइनें बिछी हुई है अभी तक लाइन में पानी उपलब्ध नहीं है इसमें क्रांतिकारी लोग अधिकार संगठन के टी आर पांडे जी के नेतृत्व में चलाया गया क्रांतिकारी किसान मंच के संयोजक आनंद पांडे ने भी अपनी वार्ता रखी पेयजल की समस्याओं की मांग में गगनदीप बबलू बट अमित कुमार प्रदीप जसविंदर कौर विशाल सोनू नीरज डोलिया लक्ष्मी देवी भगवती देवी नैना देवी तेजिंदर चंपा देवी शीला देवी रश्मि राजदेव की काली देवी शीला देवी गोपाल शर्मा मंगल सिंह कश्मीर चंद अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में जो क्रांतिकारी लोग अधिकार संगठन के साथ ही बबलू ने भी वार्ता रखी बबलू भट्ट जी का कहना था कि की ग्रामीणों की समस्याएं हैं आम है जल जल मिशन के तहत पेयजल योजना लागू की जाए!,

About The Author

You may have missed