एलबीएस महाविद्यालय वॉलिंटियर्स द्वारा लाल कुआं में गरीब व असहाय जरूरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़े-
लालकुआं के हल्दुचौड में स्थित लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वॉरियर वॉलिंटियर्स ,पूर्व एनएसएस और रॉवर्स रेंजर्स स्वयं सेवियो द्वारा लाल कुआं में स्थित नगीना कॉलोनी में गरीब असहाय जरूरतमंद झुग्गी झोपड़ियों के निवासी लोगों को 1200 से अधिक लोगों को वस्त्र दान किया गया,
महाविद्यालय के प्रोफेसर हेम पांडे ने कहा कि लाल कुआं व आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब तबके के जरूरतमंद लोगों को वॉलिंटियर्स द्वारा ठंड के कपड़े बांटे गए, इस कार्यक्रम में 1200 से अधिक लोगों को वस्त्र बांटे गए, कार्यक्रम की लीटर भारती कोटिया, रोवर्स रेंजर्स तथा लीडर डॉ हेमचंद पांडे, डॉ गीता तिवारी ,डॉ मनोज कुमार जोशी और वॉरियर्स टीम के सदस्यों द्वारा स्थानीय जनता व छात्र-छात्राओं, रोवर्स रेंजर्स, प्राचार्य, प्राध्यापकों और कर्मचारियों के सहयोग से पूर्ण किया गया,
वही इस कार्यक्रम की क्षेत्र के लोगों के द्वारा प्रशंसा की गई ,वहीं जहां ठंड के मौसम में गरीब तबके के लोगों को ठंड से बचने के लिए कई समाधान करने पड़ते हैं वही आज इस प्रकार के कार्यक्रमों से गरीब तबकों के लोगों के लिए यह वरदान साबित होते हैं,
इस कार्यक्रम में सूरज सिंह राठौर, तनुजा, प्रियंका , रेखा जोशी, किरण, उर्मिला, अभय कुमार, रंजना, अंकिता पांडे, शालू इत्यादि वारियर्स वॉलिंटियर्स रोवर्स रेंजर्स मुख्य रूप से उपस्थित रहे,

