Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

देहरादून- (बड़ी खबर) राज्य के मेडिकल कॉलेजों में होगी 1200 पदों पर भर्ती

Spread the love

देहरादून- उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग सेवा नियमावली में बदलाव के साथ ही अब सरकार मेडिकल कॉलेजों में भी 1200 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सिंग सेवा नियमावली में बदलाव के निर्देश दिए हैं।

दरअसल वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में 1564 पदों पर वरिष्ठता के आधार पर भर्ती के लिए सरकार ने सेवा नियमावली में बदलाव किया है। इससे सरकारी अस्पताल में भर्ती की राह खुल गई है। जल्द इस मामले में सरकार विज्ञप्ति जारी करेगी इस बीच सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे 1200 पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। राज्य में कुल 2800 पदों पर नर्सिंग अफसरों की भर्ती होनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नियमावली में बदलाव के निर्देश दिए गए हैं जल्द सभी पदों को भरा जाएगा।

About The Author

You may have missed