Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी- पत्रकार की बेटी का देश की इस नामी कंपनी में हुआ सेलेक्शन ,दीजिए बधाई

Spread the love

Haldwani News: वरिष्ठ पत्रकार भावनाथ पंडित की होनहार बिटिया प्रगति पंडित का देश की अग्रणी कंपनी मैसर्स वीएनआर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में साक्षात्कार के आधार पर चयन हुआ है। प्रगति पंतनगर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है । लालकुआं वार्ड नंबर 6 निवासी छात्रा प्रगति पंडित (एम.एससी. जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग) का चयन किया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग 5.लाख 40- से 7.लाख 20 हजार प्रतिवर्ष देय होगी।

गौरतलब है कि लालकुआं वार्ड नंबर 6 निवासी भावनाथ पंडित की बिटिया प्रगति पंडित का चयन होने से क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है। प्रगति पंडित बचपन से ही पढ़ने में होनहार रही है, अपनी प्राथमिक शिक्षा इंटरमीडिएट तक राजकीय बालिका कॉलेज गोरापड़ाव से की है, जबकि बीएससी हॉर्टिकल्चर पौड़ी जनपद के वीरचंद गढ़वाली हॉर्टिकल्चर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर रही है, जबकि वह इस वर्ष पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से एमएससी फाइनल वर्ष की छात्रा है, वर्तमान में जेनेटिक प्लांट एंड ब्रीडिंग से रिसर्च कर रही है। प्रगति पंडित के पिता भावनाथ पंडित ईटीवी भारत हल्द्वानी के संवाददाता है तथा माता ग्रहणी है। प्रगति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों को दिया है।

About The Author

You may have missed