Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी में बारिश ने मचाई तबाही कई घरों में घुसा पानी मेयर ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

Spread the love

हल्द्वानी में कल रात हुई भारी बारिश के बाद 250 घरों के लोगों को विद्यालयों व अन्य स्थानों में शरण दी गई। मेयर डा जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने रात एक बजे तक प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में करीब 250 से अधिक घरों में पानी भरा है। प्रशासन व राजस्व की टीम को आपदा प्रभावित क्षेत्रों से तत्काल राहत सहायता बांटने के निर्देश दिए गए हैं। धर्मशाला और स्कूलों को खुलवाया गया है। पटवारियों को सूचना मिलते ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
मूसलाधार बारिश के बीच रात्रि 8:00 बजे से एक बजे तक लगातार हल्द्वानी और कालाढूॅंगी के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम हल्द्वानी महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला और उनके जनसंपर्क अधिकारी कपिल अग्रहरि ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और सभी से अपने-अपने घरों और सुरक्षित स्थानों पर आश्रित रहने का आग्रह किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने को कहा।

About The Author

You may have missed