Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

38th National Games: समापन पर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, बॉलीवुड गायकों और कलाकारों से सजेगी शाम

Spread the love

38th National Games: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समापन समारोह में मशहूर बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह व उत्तराखंड की लोक गायिका श्वेता मेहरा और दिगारी ग्रुप इस समारोह की शान बढ़ाएंगे।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने रायपुर स्थित खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी उन्होंने दी।

खेल मंत्री आर्या ने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का कार्यक्रम मात्र औपचारिकता जैसा होता है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नहीं होगा। यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जिस तरह से शानदार तरीके से हो रहा है, उसी तरह से समापन समारोह को भी यादगार बनाया जाएगा।

समापन समारोह में आमजन को भी किया जाएगा शामिल

खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के पूरे आयोजन के दौरान आम जनता ने सक्रियता से भागीदारी निभाई है और समापन समारोह में भी आमजन को शामिल किया जाएगा।

इसके लिए हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में 15000 से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले कुमाऊंनी गायिका श्वेता मेहरा और दिगारी ग्रुप की प्रस्तुतियां होंगी। औपचारिक आयोजन समाप्त होने के बाद बॉलीवुड के गायक सुखविंदर प्रस्तुतियां देंगे।

मानसखंड और गेम्स रीकैप को किया जाएगा प्रदर्शित

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस दौरान मानसखंड और गेम्स रीकैप को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें आयोजन शुरू होने से लेकर अंत तक क्या-क्या गतिविधियां हुईं, उनकी एक झलक देखने को मिलेगी। समापन समारोह में देश के सभी टीमों के एथलीट और रिकार्ड धारकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा राष्ट्रीय खेलों का ध्वज

कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या के संबोधन भी होंगे। समापन समारोह में राष्ट्रीय खेलों का ध्वज अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा। खेल मंत्री ने बताया कि समापन समारोह में भी मलखंब और योगासन की विशेष प्रस्तुति होगी।

About The Author

You may have missed