दिनेशपुर मे छेड़छाड़ का प्रयास करने पर दो आरोपियों की पिटाई

दिनेशपुर। नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने के दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। छात्रा के पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शनिवार को एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी आठ वर्षीय बालिका पास के एक गांव में पढ़ती है। शुक्रवार दोपहर उनकी बेटी स्कूल से एक अन्य छात्रा के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान दो युवकों ने छात्राओं को चॉकलेट देने के बहाने हाथ खींचने का प्रयास किया। छात्राओं के हल्ला करने पर ग्रामीण मौके पर आ गए। उन्होंने दोनों को पकड़कर धुनाई कर दी। इस दौरान दोनों भाग निकले। सीओ डीआर वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।