बारात से लौट रहे पूर्व सैनिक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

रामनगर। रामनगर तहसील क्षेत्र में शनिवार की देर रात रामनगर से एक विवाह समारोह से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे पूर्व सैनिक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नंबरदार पुरी हल्दुआ निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उसके पिता जेएस रावत 65 वर्ष शनिवार की शाम को बाइक से रामनगर एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। वापसी में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन चालक ने उसके पिता की बाइक पर टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि मृतक कुछ वर्ष पूर्व ही आसाम रायफल्स में सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए थे मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।