हल्द्वानी न्यूज़: गौलापार में कल से जुटेंगे एशिया के तलवारबाज
🕐8:02 18 September Hm24x7news Manoj. K

हल्द्वानी। उत्तराखंड एशियन कैडेट कप फेंसिंग टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। 19 सितंबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता में भारत समेत एशिया के 18 देशों के अंडर 17 के तलवारबाज हिस्सा लेंगे। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मानसखंड परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में मुकाबले खेले जाएंगे।
खेल एशियाई फेंसिंग परिसंघ की ओर से आयोजित पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा के मुकाबले 23 सितंबर तक खेले जाएंगे। हल्द्वानी में पहली बार होने जा रही प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें भारत के 150 तलवारबाज मौजूद हैं। बालक और बालिका वर्ग में आयोजित स्पर्धा में ताजाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, सीरिया, इंडोनेशिया सहित विभिन्न देशों के खिलाड़ी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड पहुचेंगे।